लालू यादव से मिलने दिल्ली ऐम्स पहुंचे राहुल गांन्धी

आरजेडी के सुप्रीमो की स्वास्थ का मुआवजा लेने दिल्ली एम्स पहुंचे राहुल गाँधी। लालू प्रशाद यादव की तबियत खराब होने के बाद कई नेताओ ने उनसे मुलाक़ात की

लालू यादव से मिलने दिल्ली ऐम्स पहुंचे राहुल गांन्धी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK;आरजेडी के सुप्रीमो की स्वास्थ का मुआवजा लेने दिल्ली एम्स पहुंचे राहुल गाँधी। लालू प्रशाद यादव की तबियत खराब होने के बाद कई नेताओ ने उनसे मुलाक़ात की। आपको बता दे की इन् दोनों नेताओं की मुलाक़ात को लेकर पहले से कोई खबर नहीं थी,राहुल गाँधी अचानक ही दिल्ली ऐम्स में आकर मुलाक़ात की आपको बता दे की लालू प्रशाद की तबियत को लेकर राहुल गाँधी ने पहले भी तेजस्वी यादव से फ़ोन पर बात चीत की थी। राहुल गाँधी करीब 15 मिनट तक उनके साथ थे उसके बाद वो वहां से निकल गए.कांग्रेस और आरजेडी के आपसी दरार के बाद राहुल गाँधी की ये मानवता सामने दिखी।

आपको बता दे फिलहाल लालू प्रसाद यादव की तबीयत में भी पहले से काफी सुधार है। आज यानी शुक्रवार की सुबह वह उठकर कुर्सी पर बैठे। लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने लालू की मुस्कुराती हुई तस्वीर भी शेयर की है। हालांकि, लालू यादव अभी भी डॉक्टर की निगरानी में है। ये खबर लालू प्रसाद यादव के समर्थकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।